देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी फिलहाल सवालों के घेरे में है, हालात ये हैं कि सीबीआई अपने ही दफ्तर पर छापा मार रही है, अपने ही अधिकारियों को गिरफ्तार कर रही है. सीबीआई की इतनी लानत मलानत तो तब भी नहीं हुई थी जब उसे पिंजरे में बंद तोता कहा गया था. इस बार सीबीआई पर जो दाग लगा है उसने सीबीआई के अधिकारियों को संदिग्ध बना दिया है.
CBI director Alok Verma and special director Rakesh Asthana sent on leave and M Nageshwar Rao appointed as interim director.