सीबीआई में मची अंदरूनी उठापटक में आज अहम दिन है. रिश्वतखोरी कांड में सीवीसी थोड़ी देर बाद अपनी जांच रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में दाखिल करेगा. सीलबंद लिफाफे में इस जांच रिपोर्ट में वो सभी जानकारियां शामिल हैं, जिनमें सीबीआई चीफ आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना से पूछताछ की पूरी जानकारी है. साथ ही सीबीआई भी दो लिफाफे सौंपेगी- एक में अंतरिम डायरेक्टर के लिए फैसलों की जानकारी होगी और दूसरे में सीबीआई के उठाए कदमों की.
The Central Vigilance Commission is slated to submit a report on its enquiry against benched CBI Director Alok Verma on Monday. The CVC was tasked by the Supreme Court on October 26 to probe within two weeks the allegations of bribery and meddling in high profile cases by Verma as alleged by CBI Special Director Rakesh Asthana through a complaint to the Cabinet Secretary on August 24. The apex court is scheduled to hear the matter relating to allegations against Verma on Monday.