scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: 'मिर्चीबाज' ने दिल्ली पुलिस के पसीने छुड़ाए

एक और एक ग्यारह: 'मिर्चीबाज' ने दिल्ली पुलिस के पसीने छुड़ाए

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर मिर्ची फेंकने वाला शख्स दिल्ली पुलिस को चकमा दे रहा है. आरोपी से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है लेकिन वो पुलिस को गोल-गोल घुमा रहा है. आज उसकी पेशी है. दिल्ली पुलिस मिर्ची कांड के कर्ता-धर्ता अनिल कुमार से लगातार पूछताछ कर रही है, लेकिन वो पुलिस को चकमा दे रहा है..आरोपी अनिल कुमार किसी सवाल का सीधा जवाब नहीं दे रहा..वो कभी खुद को निजी कंपनी का कर्मचारी कहता है तो कभी देशभक्त बताने लगता है. पुलिस की मानें तो आरोपी अनिल कुमार लगातार बयान बदल रहा है...पुलिस को गुमराह कर रहा है. एक और एक ग्यारह में देख‍िए ऐसी ही अन्य प्रमुख खबरें...

Delhi police is constantly questioning the accused of attacking by chili powder on Kejariwal but he is trying to dodge the police. Today he will be presented in court. Delhi Police is interrogating Anil Kumar. Anil Kumar is not responding directly to any question. He sometimes tell that he is a private company employee and sometimes says that he is patriot. Anil Kumar is constantly changing the statement misleading the police.

Advertisement
Advertisement