लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर देश का सियासी पारा गर्म है. 11 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा। इसी बीच आज कांग्रेस पार्टी अपना घोषणापत्र जारी करेगी. कांग्रेस ने हाईटेक तरीके से अपना घोषणापत्र जारी करने का फैसला लिया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनहोमन सिंह कार्यक्रम में शामिल होंगे. माना जा रहा है कि न्यूनतम आय योजना और स्वास्थ्य के अधिकार के साथ किसान की कर्ज माफी, नीति आयोग को खत्म करने से लेकर दलितों और ओबोसी समुदायों के लिए कई प्रमुख वादे हो सकते हैं। सबसे खास वादा 72 हजार सलाना और सरकारी नौकरियों की खाली पड़ी सीट को भरने का हो सकता है.
The political momentum of country is warm due to the Lok Sabha election 2019. The first phase will be held on April 11. Meanwhile, Congress Party will release its manifesto today. Congress President Rahul Gandhi and former Prime Minister Manohammon Singh will be present during the manifesto program. It is believed that there could be many prominent promises for farmers, ending of Niti Ayog and for Dalits and OBC communities. With the minimum income support and right to health. The most highlighting promise will be to fill the vacant seats in government jobs.