देश की राजनीति पूरी रफ्तार से आगे बढ़ रही है. राफेल पर रोजाना खुलासे हो रहे हैं और बीजेपी-कांग्रेस में वार-पलटवार जारी है. संसद परिसर के अंदर कांग्रेस राफेल को लेकर प्रदर्शन कर रही है. जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस की चेयरपर्सन सोनिया गांधी समेत पार्टी के तमाम दिग्गज शामिल हैं. एक और एक ग्यारह में देखिए राजनीति की तमाम बड़ी खबरें.
Congress party protested outside Parliament on Wednesday with raising slogans against the Narendra Modi government over the Rafale deal. Party president Rahul Gandhi UPA chairperson Sonia Gandhi and former Prime Minister Manmohan Singh were also present in the protest near the Gandhi statue in Parliament complex. For more details watch this report.