प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन में छूट की बात 20 अप्रैल से कही थी. इसके बाद कई राज्यों ने अपनी-अपनी तरह से रियायत का ऐलान कर दिया. लेकिन केरल के दुकान खोलने के फैसले से गृह मंत्रालय नाराज हो गया है. गृह मंत्रालय ने बाकायदा चिट्ठी जारी कर लॉकडाउन की गाइडलाइमस की याद दिलाई. वहीं दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते लॉकडाउन में कोई छूट नहीं दी जाएगी आज से ही दिल्ली में रैपिड टेस्टिंग का दौर शुरू हो रहा है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंन्द्र जैन के मुताबिक हॉटस्पॉट से रैपिड टेस्टिंग शुरू होगी. लॉकडाउन में कहीं सख्ती है, तो कहीं राहत- देखिए अपने शहर का हाल.