scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: फानी ओडिशा से गुजर गया... बंगाल पर संकट बरकरार

एक और एक ग्यारह: फानी ओडिशा से गुजर गया... बंगाल पर संकट बरकरार

देश की निगाहें इस वक्त ओडिशा पर टिकी हैं. जहां फानी तूफान ने दस्तक दे दी है. सुबह 8 से 10 बजे के बीच फानी पुरी के समुद्री तट से टकराया. पुरी के करीब तूफान की रफ्तार 210 किलोमीटर प्रति घंटा थी. राहत की खबर ये है कि अगले तीन घंटें में ओडिशा में तूफान की रफ्तार कम हो जाएगी. अब तक की अपडेट के मुताबिक फानी तूफान ओडिशा से आगे बढ़ चुका है.  रात 8.30 बजे फोनी तूफान पश्चिम बंगाल के समुद्री तट से टकराएगा. ममता बनर्जी ने दो दिनों के लिए चुनावी रैली बंद कर दी है. कोलकाता हवाई अड्डा आज शाम 4 बजे से कल सुबह 8 बजे  तक के लिए बंद कर दिया गया है.

Cyclone Foni, a severe cyclonic storm, made landfall impact on Friday, May 3, 2019 around 8.00 am. South of Puri on the Odisha coast. The entire process is expected to happen over the next three hours. The Odisha government on Thursday evacuated over 11 lakh people from low lying areas in 15 districts.

Advertisement
Advertisement