scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: पुरानी दिल्ली में फिर लौटी अमन की 'चांदनी'

एक और एक ग्यारह: पुरानी दिल्ली में फिर लौटी अमन की 'चांदनी'

दिल्ली के हौजकाजी इलाके में अब अमन-चैन है. रविरवार की रात  पार्किंग  के झगड़े के बाद हिंसा भड़की जिसमें सियासतदानों ने खूब ईंधन डाला.  लेकिन अब वहां हालात काबू में हैं. बाजार खुल गए हैं. जिंदगी पटरी पर है. देखिए वहां के हालात पर हमारी लेटेस्ट ग्राउंड रिपोर्ट. दो दिन बाद हौजकाजी इलाके के बाजार भी खुल चुके हैं..सालों से साथ-साथ रहते आए यहां के लोगों को अब समझ में आ गया कि पार्किंग के झगड़े को मजहबी रंग देने वाले तत्व कौन थे.

Two days after a temple was vandalised in Hauz Khazi in Chawri Bazaar in Chandni Chowk, locals gathered at the temple to perform rituals on Wednesday. There still a hint of tension in the area and Delhi Police and paramilitary forces are on high alert. Meanwhile, shops have also started opening in the area.

Advertisement
Advertisement