मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा लगातार सुर्खियों में बनी हुईं हैं. बाबरी विध्वंस को लेकर दिए गए विवादित बयान पर चुनाव आयोग ने उनपर सख्ती दिखाई और 72 घंटे के लिए चुनाव प्रचार ही बैन लगा दिया. लेकिन साध्वी ने इस बैन का भी तोड़ निकाल लिया, वो भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्टाइल में. दरअसल, चुनाव आयोग ने साध्वी पर बैन लगाया तो गुरुवार सुबह प्रज्ञा ठाकुर भोपाल के एक दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंच गईं. यहां उन्होंने पूजा की और साथ-साथ भजन भी गाए. यहां साध्वी लोगों के बीच बैठीं और झाल बजाकर भजन वंदन किया. मंदिर में पूजा के दौरान साध्वी ने 5 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया.
Sadhvi Pragya was in Bhopal and offered prayers at Curfew Wali Mata Mandir. Sadhvi Pragya Singh Thakur, Lok Sabha candidate of BJP from Bhopal, who has been barred by the Election Commission from campaigning for 72 hours starting Thursday, plans to spend her day by visiting temples. She engrossed her self in prayers and chanting. During her prayer at the temple she recited Hanuman Chalisa for five times.