scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: किसानों पर पुलिसकर्मियों का शक्तिप्रदर्शन!

एक और एक ग्यारह: किसानों पर पुलिसकर्मियों का शक्तिप्रदर्शन!

अपनी मांगों को लेकर दिल्ली की सरहद  पर पहुंच गए हैं किसान.  किसानों के  प्रदर्शन के बाद सरकार के हांथ पांव फूल रहे हैं क्योंकि दिल्ली के सभी बॉर्डर पर किसानों हजारों की तादाद में जमे हुए हैं.  किसान अपनी मांगों को लेकर मार्च पर हैं, अब सवाल ये बनता है कि जो किसान देश का पेट भरते हैं उनकी मांगें क्या हैं. उनकी मांगों को दरकिनार क्यों किया जा रहा है, और दिल्ली की सरहद पर पहुंच चुके किसान सरकार से चाहते क्या हैं.

Thousands of farmers are heading towards Delhi from Haridwar to demand unconditional farm loan waivers.

Advertisement
Advertisement