किसानों का आक्रोश फिर फूटा है. देश भर से किसान दिल्ली में इकट्ठे हुए हैं. किसानों ने संसद घेराव की तैयारी कर रखी है. रामलीला मैदान में किसानों का जमावड़ा हो चुका है. दिल्ली पुलिस के सामने बड़ी चुनौती है. पुलिस इसके लिए तैयार है कि किसानों के मार्च को जंतर-मंतर से आगे न जाने दे. लेकिन किसान अडे हैं. उन्हें अपना हक चाहिए..किसान कर्ज माफी और फसलों की लागत से डेढ़ गुनी कीमत के लिए सड़कों पर हैं. कार्यक्रम एक और एक ग्यारह में देखें पूरा वीडियो...
Thousands farmers have converged near Parliament Street Police station in Delhi today, after they were denied permission by police to march to Parliament. Traffic in central and Lutyen Delhi went into a tizzy as farmers, who have been camping at the Ramlila ground since yesterday, began their march to Parliament around ten thirty am. They were stopped near Parliament Street police station. Farmers have been gathering in Delhi since yesterday to protest against the farming distress in the country