विपक्ष को डर है कि ईवीएम से छेड़छाड़ ना हो जाए. एग्जिट पोल के आने के साथ ही ईवीएम को लेकर पूरे देश में महाभारत छिड़ी हुई है. ईवीएम की सुरक्षा पर विपक्ष सवाल उठा रहा है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के मेरठ में तो ईवीएम(EVM) पर नजर रखने के लिए दूरबीन का इस्तेमाल किया जा रहा है. यहां महागठबंधन के प्रत्याशी हाजी याकूब कुरैशी के समर्थक दूरबीन लेकर ईवीएम पर नजरें गड़ाए हुए हैं. तो इसी बीच भोपाल से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह पुरानी जेल परिसर में ईवीएम की सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे. उनके साथ पत्नी अमृता सिंह भी मौजूद थीं. वो करीब 20 मिनट स्ट्रॉन्ग रूम में रहे और वापस चले गए. देखें ये रिपोर्ट.
Amid allegations of Electronic Voting Machine(EVM) tampering and just a day left for Lok Sabha vote counting, opposition parties in several states are keeping a strong vigil on EVM strong rooms. In Meerut district of Uttar Pradesh, the supporters of alliance candidate Yaqoob Qureshi used telescope to keep an eye on EVM storage rooms. On the other hand, Congress candidate from Bhopal, Digvijaya Singh, on Tuesday visited the District Jail in Bhopal where an EVM strong room has been established.