आज देश के दुश्मनों का कलेजा कांप उठा. वायुसेना के 87वां स्थापना दिवस पर विमानों ने जब आसमान को छुआ तो उनकी गर्जना से दुश्मन कांप गया. हिंडन एयरबेस से एयरफोर्स डे के मौके पर मिराज 2000, सुखोई- 30, तेजस, जगुआर, सारंग और सूर्य किरण विमानों ने उड़ान भरी.