कश्नमीर में आतंक को लेकर जहां एनआईए की जांच रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि टेरर फंडिग के पीछे मोस्ट वांटेड हाफिज सईद का हाथ है. एआईए जांच से पता चल रहा है कि यासिन मलिक, शब्बीर शाह, आसिया अंद्राबी, गिलानी समेत कई अलगाववादियों को लगातार पाकिस्तान से पैसे मिल रहे थे. एनआई की 214 पन्नों की रिपोर्ट आजतक के हाथ लगी है जिसके मुताबिक गिलानी को एक करोड की रकम मिली तो विदेश दौरों के लिए यासिन को करोडों पैसा- पैसों का इस्तेमाल टेरर फंडिग और पथराव के लिए किया गया है. अब एनआईए यूएपीए एक्ट के तहत चार्जशीट दाखिल करने वाली है.