scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: झारखंड के सरायकेला में भीड़ का अंधा इंसाफ

एक और एक ग्यारह: झारखंड के सरायकेला में भीड़ का अंधा इंसाफ

झारखंड (Jharkhand) के सरायकेला में उम्मादी भीड़ ने एक शख्स को अपना शिकार ऐसा बनाया कि उसकी जान चली गई.  सोनू (Sonu) नाम के शख्स को पुलिस ने पहले तो मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में पकड़ा और फिर  उसे जमकर मारा पीटा-बाद में जेल में उसकी मौत हो गई. जो वीडियो सामने आया है उसमे सोनू से राम के नाम के नारे लगवाने पर भीड़ तुली है.  यानी राम के नाम पर भीड़ रावण बन बैठी-ओवैसी अब कह रहे है कि लिचिंग के पीछे सरकारी शह है. 

Suspected of theft, a Muslim man was tied to a pole, beaten for seven hours before being handed to the police in Kharsawan district of Jharkhand. Several viral videos of long ordeal of man has surfaced online. In one of the videos, Tabrez Ansari, 24, can be seen getting thrashed by the mob, who force him chant Jai here Ram and Jai Hanuman. In yet another video, he begs for his life as a man with a wooden beat him repeatedly. He succumbed to his injuries today.

Advertisement
Advertisement