scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: करगिल में भारतीय फतह के गर्व का वो लम्हा

एक और एक ग्यारह: करगिल में भारतीय फतह के गर्व का वो लम्हा

करगिल विजय पर आज पूरा देश जीत के जोश और उत्साह में सराबोर है. द्रास में बड़ा समारोह हो रहा है. जहां आर्मी और नेवी चीफ के साथ तमाम बडे़ अफसर हिस्सा ले रहे हैं. 1999 में करगिल की पहाड़ियों पर पाकिस्तानी घुसपैठियों ने कब्जा जमा लिया था, जिसके बाद भारतीय सेना ने उनके खिलाफ ऑपरेशन विजय चलाया. ऑपरेशन विजय 8 मई से शुरू होकर 26 जुलाई तक चला था. इस कार्रवाई में भारतीय सेना के 527 जवान शहीद हुए तो करीब 1363 घायल हुए थे. इस लड़ाई में पाकिस्तान के करीब तीन हजार जवान मारे गए थे, मगर पाकिस्तान मानता है कि उसके करीब 357 सैनिक ही मारे गए थे.

The country will celebrate the 20th anniversary of the Kargil Vijay Diwas today. On this day in 1999, the Kargil War, also known as the Kargil conflict, formally came to an end, with Indian soldiers successfully recapturing mountain heights that had been seized by Pakistani intruders. The Kargil War was the last time India and Pakistan came to a full-blown armed conflict. The Kargil War was also the first time India and Pakistan got into an armed conflict after becoming nuclear powers.

Advertisement
Advertisement