scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: BJP-कांग्रेस में विधायकों की खरीद का मुकाबला

एक और एक ग्यारह: BJP-कांग्रेस में विधायकों की खरीद का मुकाबला

कर्नाटक में राजनीतिक नाटक तेजी से आगे बढ़ रहा है. गुरुग्राम से लेकर बैंगलोर तक बीजेपी और कांग्रेस-जेडीएस खेमे में जबरदस्त खलबली है. बीजेपी के तमाम विधायक दिल्ली से सटे गुरुग्राम के एक फाइव स्टार होटल में जमे हैं. कह सकते हैं कि इन विधायकों को एक तरह से इस होटल में तोड़फोड़ के डर से कैद कर लिया गया है.  आज बीजेपी का एक और विधायक गुरुग्राम के इस होटल तक पहुंच गया. इस विधायक के बारे में कहा जा रहा था कि वो कांग्रेस-जेडीएस के साथ मिल गया है. इस वक्त इस होटल में बीजेपी के 104 विधायक हैं. ये पूरा ड्रामा इसलिए क्योंकि दोनों पक्षों को विधायकों के टूटने का खतरा लग रहा है. गुरुग्राम में होटल के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है. कर्नाटक से कांग्रेस के 5 विधायकों के लापता होने की खबर है. दो ने इस्तीफा दे दिया है. आइए आपको गुरुग्राम से एक ग्राउंड रिपोर्ट दिखाते हैं.

As the political drama in Karnataka intensifies, its impact could be felt from Gurugram to Bengaluru in the BJP and Congress-JDS camp. All BJP MLAs from the Southern state are camping in a five star hotel in the satellite city of Gurugram for days now. In the meanwhile a BJP MLA who was said to be in communication with Congress-JDS camp also returned to Gurugram hotel, as party feels there could be an attempt from the alliance to break BJP. Currently 104 BJP MLAs are camping in the hotel away from their home state amid threat of horse trading in both camps. The Haryana Congress workers on wednesday staged protest in front of hotel alleging BJP trying to destablise Congress-JDS government in state. While 5 Congress MLAs are incommunicado and 2 independent MLAs has withdrawn support from the government. Watch ground report from Gurugram.

Advertisement
Advertisement