चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही चर्चाएं तेज हो गई हैं कि अबकी बार किसकी बनेगी सरकार. आपको सी वोटर्स और सीएनएक्स का सर्वे दिखाते हैं, जिससे आपको अंदाजा लगेगा कि आखिर अबकी बार किसकी होगी विजय किसकी होगी हार. सबसे बड़े राजनीतिक समर के शंखनाद के साथ ही राजनीति के गलियारों से उठकर गली कूचों तक सवाल तैरने लगा है कि अबकी बार किसकी बनेगी सरकार. मतदान की तारीखें और परिणाम का दिन अभी दूर है. मगर ओपिनियन पोल कुछ दलों को प्रसन्न करने वाले हैं, और कुछ को मायूस करने वाले भी हैं.
With the announcement of election dates, the discussions have become intensified that who will form government this time. We will show you a survey of C Voters and CNX, which will give you an idea of who will be the winner of who will be defeated. With the opening of biggest political battle people are discussing equations and combinations of politics. The date of the voting and the day of the results is still far. But Opinion Polls are going to please some parties, and some are going to be disappointed.