scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: मोदी के मन की बात Vs प्रियंका की सांची बात

एक और एक ग्यारह: मोदी के मन की बात Vs प्रियंका की सांची बात

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज से उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए प्रचार अभियान शुरू कर रही हैं. अपने प्रचार का आगाज प्रियंका ने प्रयागराज से किया है. यहां से गंगा में बोट यात्रा करते हुए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगी. प्रियंका की यह बोट यात्रा करीब 140 किलोमीटर की है. अपनी इस यात्रा के जरिए प्रियंका गांधी पीएम मोदी को भी सीधे तौर पर जवाब देंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पूरे कार्यकाल के दौरान रेडियो पर मन की बात कार्यक्रम करते आए हैं. इसके जवाब में प्रियंका गांधी आज सांची बात करेंगी. साथ ही बीजेपी के 'चाय पर चर्चा' के जवाब में प्रियंका नाव पर चर्चा करेंगी.

During her three day visit, Priyanka Gandhi will cover a distance of 100 km by boat in Ganga from Allahabad to Varanasi, the parliamentary constituency of Prime Minister Narendra Modi, hopping from one temple to another. Her Ganga cruise is being seen by political observers as an effort to navigate her party out of a nearly three-decade long wilderness in the state. The Congress general secretary in-charge of eastern Uttar Pradesh offered prayers on the banks of Sangam, a confluence of rivers Ganga, Yamuna and the mythical Saraswati.

Advertisement
Advertisement