आज से ज्योतिरादित्य सिंधिया नई सियासी पारी खेलने जा रहे हैं. कांग्रेस छोड़ने के बाद बीजेपी में शामिल होंगे. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा खुद उन्हें पार्टी में शामिल कराएंगे. दोपहर 12.30 बजे सिंधिया को सदस्यता दिलाई जाएगी. सूत्रों के मुताबिक राज्यसभा चुनाव तक सभी बीजेपी विधायक यहीं रह सकते हैं. बीजेपी कोटे से सिंधिया राज्यसभा जा सकते हैं. सिंधिया के साथ छोड़ने पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कुछ तो मजबूरियां रही होंगी. सरकार बचाने में जुटे कमलनाथ ने सुबह विधायकों से मुलाकात की और फिर निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह से मिले.