आज महानवमी है और नवरात्र का आखिरी दिन भी. सुबह से देशभर के दुर्गा मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी हुई है. दिल्ली का झंडेवालान मंदिर, मुंबई का मुंबा देवी, कोलकाता के पंडाल, गुवाहाटी का कामाख्या मंदिर, लखनऊ में सिद्धिदात्री की पूजा, अलग-असग शहरों में मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की वंदना हो रही है.
Celebrations of Navratri are going on all around the country in full swing.