नवी मुंबई में ओएनजीसी के प्लांट में भीषण आग लग गई. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 8 गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं. आग की खबर लगते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. ओएनजीसी ने ट्वीट कर घटना की जानकारी दी है और बताया कि हम घटना को लेकर स्थिति का आकलन कर रहे हैं. चूंकि आग गैस में लगी है इसलिए इसे रोकना थोड़ा मुश्किल होता है. ओएनजीसी ने बताया कि उरण के प्लांट में ऑयल प्रोसेसिंग प्रक्रिया पर फिलहाल कोई असर नहीं पड़ा है जबकि गैस को हजीरा प्लांट में डाइवर्ट किया गया है. स्थिति का आकलन किया जा रहा है.
At least five people were killed in a massive fire broke out at ONGC plant in Navi Mumbai. As soon as the news of fire came out, rescue operation begun. Around after two hours of rescue operation, the fire was brought under control. The ONGC tweeted about the incident and said we are doing the assessment of the incident. Watch video for more updates on ONGC fire.