महाराष्ट्र में सरकार को लेकर लड़ाई और चढ़ाई तेज हो गई है. शिवसेना ने साफ कर दिया कि बीजेपी राज्य में राष्ट्रपति शासन की कोशिश में हैं. प्रेस कांफ्रेंस में संजय राउत ने कहा कि उनकी लड़ाई जारी रहेगी. हालांकि सभी विधायक अभी होटल में जमे हैं तो उधर कांग्रेस भी जंग के मूड में है. सारे विधायकों को जयपुर ले जाया जा सकता है. उधर बीजेपी सुलह के मूड में तो है लेकिन शिवसेना का सख्त रुख जारी है.