आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि. बीजेपी और कांग्रेस में महात्मा गांधी की विरासत को भुनाने की होड़. बापू की पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि. राजघाट पर राष्ट्रपति को किया नमन. गांधीजी की पुण्य तिथि पर आज पीएम मोदी गुजरात में दांडी म्य़ूजियम का करेंगे उद्धाटन. आज मोदी रचेंगे इतिहास. देश में पहली बार रिवाल्विंग स्टेज से करेंगे लोगों से सीधी बात. सूरत के इंडोर स्टेडियम में छात्रों के साथ है पीएम के संवाद का कार्यक्रम. सूरत से इंटरनेशनल फ्लाइट्स को भी हरी झंडी. कांग्रेस की युवा क्रांति रैली के चलते दिल्ली-एनसीआर की रफ्तार पर लगा ब्रेक. मयूर विहार से नोएडा तक लगा जाम. गुजरात के शिक्षा मंत्री ने की आशाराम की तारीफ. आश्रम में होने वाले समारोह को ठहराया सराहनीय. सबक सीखकर युवक बनेंगे अच्छे नागरिक.