scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: पहले ममता की 'दहाड़', अब शाह की 'हुंकार'

एक और एक ग्यारह: पहले ममता की 'दहाड़', अब शाह की 'हुंकार'

अमित शाह आज ममता के गढ़ में हुंकार भरेंगे. अमित शाह के हेलिकॉप्टर की लैंडिग को लेकर घमासान छिड़ा. ममता सरकार ने मालदा हावई पट्टी पर उतरने की इजाजत नहीं दी. अब शाह का हेलिकॉप्टर होटल के सामने के मैदान में उतरेगा. अमित शाह पहले 20 जनवरी को बंगाल दौरे पर आ रहे थे. लेकिन स्वाइन फ्लू की बीमारी के कारण उन्हें अपना तय प्रोग्राम को आगे बढ़ाना पड़ा. इस बार भी शाह का मिशन बंगाल विवादों से अछूता नहीं रहा.  ममता सरकार ने निर्माणकार्य का हवाला देकर शाह के हेलिकॉप्टर को मालदा हवाई पट्टी पर उतरने की इजाजत नहीं दी.  बाद में होटल के सामने के मैदान पर लैंडिंग को हरी झंडी दी गई.

BJP chief Amit Shah is scheduled to address a rally in Malda district of West Bengal. The rally has courted a controversy after Shah was not allowed to land his chopper at Malda air strip triggering a war of words between West Bengal chief minister Mamata Banerjee and Amit Shah. Now, the BJP has decided to land the chopper at a helipad outside the hotel. Shah was scheduled to reach Kolkata on January 20 but the plan was postponed as he was suffering from Swine Flu. He will now address the rally on January 22. Watch this video for more updates.

Advertisement
Advertisement