मॉनसून आते ही मुंबई को गरमी से निजात तो मिल जाती है लेकिन बारिश से शहर की हालत नरक जैसी हो जाती है. मुंबई में आज चंद घंटे की बारिश के बाद फिर हालात खराब हो गए. जगह-जगह पानी भर गया. जिंदगी ठप्प हो गई. अभी तो मानसून का शुरुआती दौर ही है. अभी तो मॉनसून का रौद्र रूप नहीं दिखा है और अभी से मुंबई त्राहि-त्राहि करने लगी है.
Monsoons in Mumbai bring relief from scorching heat, but the rains unleash many other problems for the Mumbaikars. In just few hours of rain Mumbai has started facing the problem of waterlogging. First rains of the season have derailed the normal lives in Mumbai. Watch video.