scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: यूपी में एसपी-बीएसपी का गठबंधन प्लान फाइनल

एक और एक ग्यारह: यूपी में एसपी-बीएसपी का गठबंधन प्लान फाइनल

यूपी में बीजेपी के लिए बड़े खतरे की घंटी सुनाई देने लगी है. एसपी-बीएसपी का गठबंधन प्लान फाइनल हो गया है. कल 12 बजे अखिलेश-मायावती प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. इसका मतलब साफ है. डील पक्की है और इस डील से कांग्रेस पार्टी आउट है. कांग्रेस गठबंधन से दूर जरूर है लेकिन इससे बीजेपी का सिरदर्द कम नहीं होने वाला. कांग्रेस के पास आज भी यूपी में 6 से 8 फीसदी वोट है. सवर्णों को थोक के भाव टिकट देकर कांग्रेस बीजेपी के वोट बैंक में सेंध तो लगा ही देगी.

Bahujan Samaj Party chief Mayawati and Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav will address a joint press briefing tomorrow in Lucknow. The two leaders from Uttar Pradesh are expected to announce their alliance tomorrow, January 12, ahead of the 2019 Lok Sabha elections. Sources said that both SP and BSP are planning to contest on 37 seats each out of the 80, and are planning to leave just two seats, Rae Bareli and Amethi, the bastions of Sonia Gandhi and Rahul Gandhi for the Congress.

Advertisement
Advertisement