scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: आज जारी हो सकती है BSP की पहली लिस्ट

एक और एक ग्यारह: आज जारी हो सकती है BSP की पहली लिस्ट

मायावती इस समय बसपा की बड़ी बैठक कर रही हैं. टिकटों की लिस्ट फाइनल कर मायावती दिल्ली आएंगी और यहां से ही लिस्ट को जारी करेंगी. बताया जा रहा है कि मायावती और अखिलेश यादव की साझा रैलियां पश्चिमी उत्तर प्रदेश से शुरू होंगी. बता दें कि अपने कोटे की कुल 38 सीटों में 33 पर बसपा पहले ही प्रभारी घोषित कर चुकी है. अभी तक जारी की गई लिस्ट में सबसे अधिक ब्राह्मण चेहरे हैं.

Currently, Mayawarti is heading an important meeting to finalise tickets. After finalising tickets, Mayawati will come to Delhi and from here she will release the list. It is noteworthy that, out of 38 seats, BSP on 33 seats have already announced the in-charge.

Advertisement
Advertisement