यूपी में जाति की राजनीति में नई उबाल आ गई है. 17 ओबसी जातियों को अनुसूचित जाति की श्रेणी में शामिल करने पर मायावती आगबबूला हो गई हैं. योगी सरकार पर निशाना साधते हुए बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि जब सरकार जानती है कि इन 17 जातियों को अनुसूचित जाति का लाभ नहीं मिल सकता है तो सरकार ने ऐसा फैसला क्यों किया? इससे साफ है कि योगी सरकार ने सपा सरकार की तरह इन 17 जातियों को धोखा देने के लिए ये आदेश जारी किया है. बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने कहा कि योगी सरकार का फैसला 17 ओबीसी जातियों के लोगों के साथ धोखा है. ये लोग किसी भी श्रेणी का लाभ प्राप्त नहीं कर पाएंगे, क्योंकि यूपी सरकार उन्हें ओबीसी नहीं मानेंगी.
BSP Chief Mayawati hit back at Yogi Adityanath government over its move to include 17 OBC castes in the Scheduled Castes list. It is a fraud with people belonging to these 17 castes, as they would not receive the benefits of any of the categories as UP govt will not treat them as OBCs. And they would not receive the benefits of belonging to SC as no state govt can put them in or remove them from any of the categories through its orders, Mayawati said at a press conference today.