मुंबई की आरे साइट पर पेड़ों की कटाई के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने पेड़ों की कटाई पर तत्काल रोक लगा दी है. कोर्ट ने कहा है कि अब आप पेड़ नहीं काटेंगे. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से पूछा है कि क्या ये इको सेंसेटिव जोन है, सरकार ये बताए कि उसने अब तक कितने पेड़ काटे हैं, यही नहीं उन लोगों को भी तुरंत छोड़ा जाए जिन्हें प्रदर्शन के नाम पर हिरासत में लिया गया था.