मुंबई के आसमान पर इस वक्त भारी बारिश के बादल मंडरा रहे हैं. मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी देते हुए लोगों को अलर्ट किया है. लोगों को समंदर से दूर रहने की चेतावनी दी गई है. बारिश के चलते मुंबई आने जाने वाली फ्लाइटों में देरी भी हुई है. आज दोपहर बाद समंदर में हाई टाईड की चेतावनी भी दी गई है. कुछ इलाकों में स्कूलों पर ताले लगा दिए गए हैं. यानी एक बार फिर बारिश और जलजमाव के सामने बीएमसी के इंतजामों ने दम तोड़ दिया है.