मुंबई की ओर तेजी से बढ़ रहा है निसर्ग तूफान. अब तूफान अलीबाग से सिर्फ 115 किलोमीटर दूर है. इस तूफान को दोपहर बाद महाराष्ट्र के तट से टकराने की उम्मीद है. मुंबई में तूफान की आहट के बीच समुद्री लहरें भी उफनने को तैयार है. थोड़ी देर में मुंबई में हाईटाइड्स आने वाली है . इस दौरान समुद्र की लहरें साढ़े चार मीटर तक उठने लगेंगी. महाराष्ट्र के रत्नागिरी में तूफान की आहट दिखने लगी है. तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. मुंबई में तूफान का अलर्ट है. एनडीआरएफ की टीम मुस्तैदी से लगी है. देखें मुंबई में अभी क्या हैं ताजा हालात.