26 जनवरी से पहले देश में आतंकी ठिकानों पर एनआईए की रेड जारी है. यूपी के कई शहरों में एनआईए की टीम आतंकी मॉड्यूल को खंगालने में जुटी है. अमरोहा- मेरठ- हापुड़- बुलंदशहर - मुरादाबाद में इस वक्त छापेमारी चल रही है. लेकिन आतंकी साजिश को लेकर तार पंजाब तक फैलने लगे हैं. पंजाब के लुधियाना में भी साजिश के तार को ध्वस्त करने के लिए रेड जारी है. आपको याद होगा आईएस जैसे मॉड्यूल को लेकर पिछले दिनों अमरोहा से दिल्ली तक जांच हुई थी और उसके बाद तफ्तीश का आज दौर चल रहा है.
The National Investigative Agency (NIA) conducted raids in terrorism related cases in Western UP and Punjab on Thursday morning. Before the Independence day 26th of January, the NIAs Red continue on terrorist bases in the country. In many UP cities, the NIA team is involved in tracing the terror module. NIA team raid continue in Amroha, Meerut, Hapur, Bulandshahr and Moradabad. In Ludhiana, Punjab too red continues to destroy the terrorist plot.