scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: आजतक ने भगोड़े नीरव मोदी को ढूंढ निकाला

एक और एक ग्यारह: आजतक ने भगोड़े नीरव मोदी को ढूंढ निकाला

जिस भगोड़े नीरव मोदी की तलाश हिंदुस्तान की तमाम एजेंसियां कर रही हैं उसे आजतक ने लंदन में ढूंढ निकाला.  आजतक ने नीरव से सीधा सवाल किया कि आखिर वो कबतक भागता फिरेगा.  आजतक के सवाल से तिलमिलाए नीरव मोदी ने कहा कि उसका पीछा ना किया जाए.  नीरव मोदी ने जैसे ठान लिया था कि वो चुप्पी नहीं तोड़ेगा. कई पत्रकारों ने उससे घुमाफिराकर सवाल किए.  लेकिन उसने या तो चुप्पी साध ली या बस नो कमेंट्स कहकर उनके सवालों को टाल दिया.  लेकिन आजतक संवाददाता लवीना टंडन ने जब उसे नसीहत दी कि वो आखिर कब तक भागता फिरेगा तो उसने कहा कि मेरा पीछा करना बंद कीजिए.

The Aaj Tak has spotted fugitive Nirav Modi in London. When Nirav Modi was asked about until when he will keep running? He said stop following me. When the reporters asked him multiple questions about PNB scam, he kept silent. Watch video.

Advertisement
Advertisement