scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: CBI रिमांड के खिलाफ अर्जी SC में लिस्टिंग नहीं

एक और एक ग्यारह: CBI रिमांड के खिलाफ अर्जी SC में लिस्टिंग नहीं

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही.  चिदंबरम की सीबीआई रिमांड के खिलाफ अर्जी सुप्रीम कोर्ट में लिस्ट नहीं हुई.  चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि  चीफ जस्टिस ने इसके लिए आदेश जारी नहीं किया और इसके बिना ये संभव नहीं है.  सिब्बल ने अर्जी की लिस्टिंग के लिए गुहार लगाई है. अगर चीफ जस्टिस इस पर फैसला नहीं लेते हैं. तो आज इस पर सुनवाई नहीं हो पाएगी.  इससे पहले ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में चिदंबरम के खिलाफ हलफनामा दाखिल कर देश और विदेश में फर्जी कंपनी बनाने का आरोप जड़ा. 

Senior advocate Kapil Sibal, appearing for Congress leader P Chidambaram in the INX Media case filed by the CBI and ED, said that the diaries and documents presented by the ED as evidence in the case could not be used as it was not given to the accused beforehand. If they discovered some material between the time FIR was filed and Chidambaram was arrested, they should have summoned and interrogated. They cannot spring it like a surprise in the court. Prosecution must inform when they discovered these diaries and documents about shell companies.

Advertisement
Advertisement