scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: 'अगर जंग हुई तो जिहाद आखिरी रास्ता'

एक और एक ग्यारह: 'अगर जंग हुई तो जिहाद आखिरी रास्ता'

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 का खात्मा क्या हुआ पाकिस्तान को अपना वजूद ही डूबता नजर आया.  पाकिस्तान कश्मीर में अशांति फैलाने की लगातार कोशिश रहा है. वो तमाम साजिशें कर रहा है जिससे कश्मीर में हालात  बिगड़ें. पाकिस्तान की साजिश का पर्दाफाश इसी से हो जाता है कि इमरान खान आज पीओके में झंडा फहराएगे. वहां की एसेंबली को संबोधित करेंगे. तो मुजफ्फराबाद में भारत विरोधी रैली भी करेंगे. उधर पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अलवी ने भी कश्मीर को लेकर जहर उगलने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है. उन्होंने भारत को जंग तक की धमकी दी है.

The scrapping of Article 370 from the valley has frustrated Pakistan. Pakistan is trying to all the tricks in its book to disturb the peace in the valley. Pakistan, one after another, is taking such steps which clearly indicate that they want to disturb situation in Kashmir. Pakistan PM Imran Khan will flur Pakistan flag in POK. He will also do a rally against India in Muzaffrabad.

Advertisement
Advertisement