scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: नशे की हालत में पूर्व सांसद के बेटे की गुंडागर्दी!

एक और एक ग्यारह: नशे की हालत में पूर्व सांसद के बेटे की गुंडागर्दी!

दिल्ली के फाइव स्टार होटल में पिस्टल कांड में पूर्व सांसद के बेटे का नाम आ गया है.  बीती रात नशे की हालत में बीएसपी के पूर्व सांसद के बेटे आशीष पांडे महिला पर पिस्तौल तान दी थी.  आरोप है कि नशे की हालत में आशीष महिला टॉयलेट में घुस गया था और आरोप है कि विरोध करने पर उसने पिस्तौल तानकर धमकाया. बाद में बवाल बढा तो पुलिस ने केस दर्ज करके आशीष की तलाश शुरु कर दी.  आशीष खुद भी विधानसभा चुनाव लड़ चुका है और शराब से लेकर रियल एस्टेट तक का कारोबारी है.

Video shows the fight that took place after the man with the gun entered the womens washroom

Advertisement
Advertisement