scorecardresearch
 
Advertisement

कांग्रेस का घोषणापत्र ढकोसला पत्र- पीएम मोदी

कांग्रेस का घोषणापत्र ढकोसला पत्र- पीएम मोदी

कांग्रेस के घोषणापत्र पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए नरेंद्र मोदी ने घोषणापत्र को ढकोसला पत्र बताया. अरुणाचल के पासीघाट में रैली करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र भष्ट और बेईमान हैं. नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये वादों और इरादों के बीच का चुनाव है. संकल्प और साजिश के बीच का चुनाव है.  पीएम ने कहा कि मैं चुनौती को भी चुनौती देने वाला इंसान हूं, आज अरुणाचल में विकास का डबल इंजन लगा है. एक परिवार ने देश पर 55 साल तक राज किया, फिर भी दावा नहीं कर सकते हैं कि उन्होंने सारे काम पूरे कर दिए. मुझे 55 महीने ही हुए हैं, मुश्किल से मुश्किल काम हाथ में लेता हूं. मैंने कभी छुट्टी नहीं ली, ना आराम किया मैं लगातार काम कर रहा हूं.

While giving a first reaction on the Congress manifesto, Narendra Modi has called it a deceptive letter. In a rally in Pasighat of Arunachal Pradesh, PM Modi said that the Congress manifesto is misleading. Narendra Modi said that this election is between promises and intentions. There is a choice between resolution and conspiracy. The PM said that I am the challenger who gives challenge to challenge. Today there is a double engine of development in Arunachal. A family ruled the nation for 55 years, yet can not claim that they have completed all the work. My government is 55 months old. I have never taken a break.I am constantly working.

Advertisement
Advertisement