इंदौर में बीजेपी के बैटमार विधायक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सख्त हैं. बिना नाम लिए मोदी ने कहा कि किसी का भी बेटा हो उसकी ये हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी. दिल्ली में बीजेपी संसदीय दल की बैठक में भारतीय जनता पार्टी के बल्लामार विधायक आकाश विजयवर्गीय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सख्ती दिखाई है. बिना नाम लिए पीएम मोदी ने कहा, 'किसी का भी बेटा हो, उसकी ये हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जिन लोगों ने स्वागत किया है, उन्हें पार्टी में रहना का हक नहीं है. सभी को पार्टी से निकाल देना चाहिए. आकाश भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे हैं. इस मामले पर कैलाश विजयवर्गीय ने अपने विधायक बेटे आकाश को कच्चा खिलाड़ी बताया. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. मुझे लगता है आकाश और नगर निगम के कमिश्नर दोनों पक्ष कच्चे खिलाड़ी हैं. यह एक बड़ा मुद्दा नहीं था, लेकिन इसे बहुत बड़ा बना दिया गया.
Prime Minister Narendra Modi has condemned the June 26 incident where BJP MLA Akash Vijayvargiya beat up a civic official with a cricket bat during a demolition drive in Indore. PM Modi, who was attending the BJP Parliamentary Party meet in New Delhi, expressed his anger over the Akash Vijayvargiya incident. He said this sort of behaviour is not acceptable and those who encourage such behaviour should also be sacked.