आतंकवाद..राष्ट्रवाद..चौकीदार के बाद अब परिवारवाद पर सीधा प्रहार..जी हां पीएम मोदी ने परिवारवाद का मुद्दा फिर से उछालकर कांग्रेस को बेचैन कर दिया है. पीएम मोदी के ब्लॉग वार पर प्रियंका का भी जवाब आया. प्रियंका ने कह दिया है वो बीजेपी के हमलों से डरती नहीं. परिवारवाद की आड़ में गांधी-नेहरू परिवार पर हमले का पुराना हथियार बीजेपी ने फिर से झाड़-पोंछकर बाहर निकाल लिया है. प्रियंका-राहुल गांधी के मैदान में होने से बीजेपी के लिए मौका भी है और जरूरत भी..आज पीएम मोदी ने खुद ब्लाग के जरिए कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप जड़ा.
PM Narendra Modi by, once again, raising the topic of dynasty politics has made the Congress party restless. In a blog, written by PM Modi, PM Narendra Modi has attacked the congress party for its nepotism in politics. Though, without any delay, Priyanka Gandhi has counter attacked PM Modi. Watch video.