scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: वाराणसी में 2019 के लिए चुनावी नेट प्रैक्टिस

एक और एक ग्यारह: वाराणसी में 2019 के लिए चुनावी नेट प्रैक्टिस

2019 दहलीज पर है और पीएम मोदी दूसरी बार देश जीतने की तैयारी में लग गए हैं..मोदी दो दिनो के काशी दौरे पर हैं. इसलिए आज एक और एक ग्यारह में आपको मोदी के पूर्वांचल प्लान पर डिटेल रिपोर्ट दिखाएंगे. आपको दिखाएंगे क्यों मोदी की सभा में काले कपड़े पहनना शामत बुलाने जैसा है. वाराणसी में मोदी के कार्यक्रम में काले कपड़े पर कर्फ्यू की तस्वीरें आई हैं. पीएम मोदी जन्मदिन के मौके पर वाराणसी पहुंचे हैं. आपको बुलेटिन में 13 हजार फीट से मोदी को हैप्पी बर्थडे की अद्भुत तस्वीरें भी दिखाएंगे. आपको हरियाणा ले चलेंगे जहां 6 दिन बाद भी रेवाड़ी गैंगरेप कांड के दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त से आजाद हैं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे का आज दूसरा दिन है. प्रधानमंत्री ने मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र काशी को अपने जन्मदिन का रिटर्न गिफ्ट दिया. पीएम ने यहां 500 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं को शिलान्यास-लोकार्पण किया. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पीएम के साथ मौजूद रहे.Ek Aur Ek Gyarah : PM Modi Launch Projects Worth Over Rs 500 Crore A day after his 68th birthday, Prime Minister Narendra Modi inaugurated several development projects worth Rs 500 crore in Varanasi on 18 September.

A day after his 68th birthday, Prime Minister Narendra Modi inaugurated several development projects worth Rs 500 crore in Varanasi on 18 September.

Advertisement
Advertisement