पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी और ममता बनर्जी फिर आमने-सामने है. कुछ देर पहले प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल के बांकुरा में रैली की. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वो देश के प्रधानमंत्री को प्रधानमंत्री नहीं मानती. लेकिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पर उनको गर्व होता है.
Prime Minister Narendra Modi in his rally in Bankura, West Bengal slammed Mamta Banerjee. PM Modi said that she does not consider Prime Minister India, but she is proud of Pakistani Prime Minister. Watch video.