scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: पीएम मोदी को मिला 'सियोल शांति पुरस्कार'

एक और एक ग्यारह: पीएम मोदी को मिला 'सियोल शांति पुरस्कार'

पाकिस्तान ने पुलवामा में आतंक का जो बारूद बिछाया, उसकी आग अब उसे झुलसाने लगी है..पाकिस्तान पर हर तरफ से प्रहार हो रहे हैं. भारत ने पाकिस्तान की प्यास बुझाने वाली नदी की धारा रोक देने का फैसला कर लिया है. इससे पाकिस्तान बूंद-बूंद पानी के लिए तरसने पर मजबूर हो जाएगा. अन्य खबरों में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण कोरिया के दौरे पर हैं. जहां उन्हें आज 'सियोल शांति पुरस्कार' से नवाजा गया है. वह पहले भारतीय हैं जिन्हें प्रतिष्ठित सियोल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. देखें देश-दुनिया की ऐसी ही खबरें.

India has decided to stop the water flow of three rivers into Pakistan. The concerned department has been directed to prepare a report on how to block other water resources from flowing into the neighbouring country. In opther news, Prime Minister Narendra Modi has received the prestigious Seoul Peace Prize for 2018 for his contribution to international cooperation and fostering global economic growth. Watch this video for all the latest updates.

Advertisement
Advertisement