scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: न्यू इंडिया का हर नागरिक को रहना होगा स्वस्थ- PM

एक और एक ग्यारह: न्यू इंडिया का हर नागरिक को रहना होगा स्वस्थ- PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को फिट इंडिया मूवमेंट का आगाज किया. दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने योग, खेलकूद और कसरत के जरिए फिट रहने का मंत्र दिया. देश को फिट करने के अभियान में प्रधानमंत्री ने लोगों से फिटनेस पर जोर देने की अपील की. पीएम ने बताया कि फिट रहने से लोग बीमारियों से दूर रहेंगे. फिटनेस के कई फायदे हैं. ये ऐसा अभियान है जिसमें निवेश नहीं है, लेकिन इसका रिटर्न जबरदस्त है. प्रधानमंत्री ने लोगों को शारीरिक व्यायाम करने की सलाह दी. वीडियो देखें.

Prime Minister Narendra Modi launched the Fit India Movement on Thursday. In the program organized at Indira Gandhi Stadium, Delhi. PM Modi gave the mantra to stay fit through yoga, sports and exercise. In the campaign to make the country fit, the Prime Minister appealed to the people to emphasize on fitness. The PM said that people will stay away from diseases by staying fit. There are many benefits of fitness. This is a campaign with no investment, but its returns are tremendous. The Prime Minister advised people to do physical exercise. Watch the video.

Advertisement
Advertisement