प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कृष्ण नगरी मथुरा पहुंच चुके हैं. यहां मोदी के कई कार्यक्रम हैं. गोसेवा- पशुपालन से लेकर रोजगार तक के मसले पर मोदी घोषणाएं करेंगे. मथुरा में मोदी ने गो पूजन किया और यहां से वो प्लास्टिक के खिलाफ जंग से लेकर स्वच्छता का मंत्र तक देश वालों को देंगे.