आतंकवाद के खिलाफ अब निर्णायक युद्ध का वक्त आ गया है. जिस पुलवामा में 14 फरवरी को 40 जवान शहीद हो गए थे, आज उसी पुलवामा में 4 और जवान शहीद हो गए. बताया जा रहा है कि जो आतंकी घिरे हैं वह भी जैश-ए-मोहम्मद के ही हैं. ये सभी आदिल अहमद डार के साथी ही हैं. सोमवार शुरू हुए इस एनकाउंटर में एक स्थानीय नागरिक की भी मौत हो गई है. इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है. एहतियात के तौर पर पुलवामा जिले में इंटरनेट बंद कर दिया गया है.
On February 14, where 40 indian soldiers were martyred, in the same pulwama, 4 more jawans martyred today in encounter with hidden terrorists. It is being told that the hiden terrorists are closed to Jaish. All of these are companions of Adil Ahmed Dar. A local citizen has also died in this encounter started on Monday. The area is surrounded by Security forces. As a precaution, the internet services has been stop in Pulwama district.