scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: चुनाव से पहले सड़क पर राहुल का 'संग्राम'

एक और एक ग्यारह: चुनाव से पहले सड़क पर राहुल का 'संग्राम'

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पहुंच रहे हैं- मौका है- उनके जन्मदिन का. तो राहुल गांधी मिशन मध्य प्रदेश पर हैं. दिखाएंगे आपको यूपी में एक पंचायत का तुगलकी फरमान... कैसे दो लड़कों को सरेआम चाबुक से पीटा गया. सिक्किम में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. दिखाएंगे कि लहरों में फंसे लोगों को देवदूतों ने कैसे बचाया. बात दुनिया में तूफान के तांडव की भी होगी- दिखाएंगे कैसे फिलिपीन से चीन तक तूफान से त्राही-त्राही कर रहे हैं. अमेरिका में भी फ्लोरेंस का तांडव जारी है.आज राहुल गांधी भोपाल में चुनावी रोड शो का बिगुल फूंकेंगे - लंबी चौडी यात्रा होगी-और देऱ शाम जनसभा लेकिन राहुल के पहुंचने से पहले ही अजब एमपी में गजब चुनावी खेल हो रहा है. पहले तो शिवभक्त राहुल के नाम से पोस्टर शहर भर में टंगने लगे और जब नेताओं के कटआउट लटके तो दिग्विजिय सिंह सिरे से लापता था. Ek Aur Ek Gyarah: Rahul Gandhi to launch campaign in Madhya Pradesh on Monday with roadshowCongress president Rahul Gandhi will on Monday launch his party's campaign in the poll bound Madhya Pradesh, known to be a BJP bastion, from Bhopal, where posters have come up describing him as a devotee of Lord Shiva. He will take part in a roadshow and also address party workers during his day-long visit to the state capital.

Congress president Rahul Gandhi will on Monday launch his party's campaign in the poll bound Madhya Pradesh, known to be a BJP bastion, from Bhopal, where posters have come up describing him as a devotee of Lord Shiva. He will take part in a roadshow and also address party workers during his day-long visit to the state capital.

Advertisement
Advertisement