scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: मोदी सरकार गरीबों की विरोधी है- सुरजेवाला

एक और एक ग्यारह: मोदी सरकार गरीबों की विरोधी है- सुरजेवाला

कल राहुल गांधी ने गरीबों के लिए न्यूनतम आय योजना का प्लान बताया और आज कांग्रेस प्रवक्ता ने उस प्लान को समझाया. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने योजना को समझाने के साथ ही पीएम मोदी पर करारे प्रहार किए. नया दांव कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने चला है, उनका वादा है कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो वह देश की 20 फीसदी गरीब जनता को 72000 रुपये सालाना देगी. वहीं भाजपा ने कांग्रेस के इस वादे को झूठ करार दिया है.

Congress president Rahul Gandhi on Monday announced that the party will provide Rs 72,000 under its minimum basic income guarantee scheme to 20 per cent most poor families of India. Congress spokesperson Randeep Surjewala explained the scheme today. He also attacked PM Narendra Modi over various issues. While Congress leaders consider this scheme announcement as a game changer for the party, BJP calls it a poll gimmick. Watch this video.

Advertisement
Advertisement