रॉबर्ट वाड्रा से ईडी के दफ्तर में पूछताछ शुरू होने वाली है. उनके वकील दफ्तर में पहुंच चुके हैं. हालांकि अभी वाड्रा का इंतजार हो रहा है. माना जा रहा है कि कल पहले दौर के सवाल जवाब के बाद आज ईडी वाड्रा का कागजाती साक्ष्यों से आमना- सामना कराएगी. मनी लॉन्ड्रिंग केस में रॉबर्ट वाड्रा से सवाल- जवाब का राउंड 2 शुरू हो चुका है. ED आज लगातार दूसरे दिन वाड्रा से पूछताछ कर रही है. कल रॉबर्ट वाड्रा से ईडी ने करीब साढ़े पांच घंटे सवाल दागे थे. अब जांच एजेंसी उससे आगे का सच जानने में जुट गई है. राबर्ट वाड्रा कह रहे हैं कि लंदन में उनकी कोई प्रॉपर्टी नहीं है. वो संजय भंडारी को भी नहीं जानते. ऐसे में सवाल उठता है कि ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय लंदन में जिस प्रॉपर्टी का जिक्र कर रहा है- वो आखिर किसकी है ? आजतक ने इसकी तफ्तीश की है.