अब तक सरकार पर ताने कसे जा रहे थे. मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे. आज वो तारीख भी आ गई है. आरएसएस संघकार्यवाह भैयाजी जोशी ने कहा कि 2025 में राम जन्मभूमि पर मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा. भैयाजी जोशी का ये बयान साधु-संतों को राहत भी दे सकता है और गुस्सा भी क्योंकि इन संतों के लिए छह साल का इंतजार कम नहीं होता. इसका मतलब ये भी है कि मोदी अगर अगली बार सत्ता में आ भी गए तो मंदिर का इंतजार खत्म नहीं होगा. यही वजह है कि अपनी मांगों को लेकर अधीर हो रहे साधु संत फिर से ये धमकी दोहराने लगे हैं कि चुनाव से पहले मंदिर बनने का काम शुरु नहीं हुआ तो बीजेपी को वोट नहीं देंगे.
Bhaiyaji Joshi of RSS hints that Ram temple will be fully constructed by 2025. This statement of Bhaiyaji Joshi can either make Sadhus happy or it can make them angry, because 6 years of wait is not small for these Sadhus. This simply means that, if the Modi government comes in power in 2019, Sadhus will have to wait for the grand Ram Temple. This is the only reason that Sadhus have started giving warnings to Modi government that no vote without Ram temple.